मानसून की दस्तक
राज्य में मानसून की दस्तक के साथ दुर्घटनाए बढ़ती जा रही है| रोड पर मलबा आने से कई जगह यातायात में बाधाएं आ रही है|राज्य की नदियां उफान भर रही है | ऐसे मे कल गर्म पानी मे भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कोसी नदी पार कर रही तीन महिलाएं बह गई | मौके पर एसडीआरएफ ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया| तीन मे से 2 महिलाओं के शव प्रशासन ने बरामद कर लिए है| एक महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है| यह महिलाएं चमड़िया गांव की निवासी थी| सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं सुबह घास लेकर जंगल से लौट रही थी तभी अचानक नदी में पानी का प्रभाव बढ़ गया और तीनों नदी में बह गई|
मानसून की मार से गढ़वाल भी अछूता नहीं है| झमाझम बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे का 10 मीटर हिस्सा धंस गया| जिसके कारण न केवल यातायात प्रभावित हुआ बल्कि कई गांव से भी संपर्क टूट गया| लालढांग के पास गंगोत्री हाईवे में लंबा जाम देखने को मिला| बदरीनाथ हाईवे, रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड आदि अन्य इलाकों में भी तेज बारिश के चलते यातायात प्रभावित रहा| तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है|
More Stories
JOSHIMATH GLACIER NEWS : जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से तबाही,हादसे में करीब 150 लोगों की मौत की आशंका
UTTARAKHAND NEWS : जानिए कैसे रानीखेत उत्तराखंड के गौरव पांडे सिखा रहे है नि:शुल्क में एप्लीकेशन बनाना
UTTARAKHAND NEWS : जेवरात का भुगतान ऑनलाइन करने के नाम पर ज्वैलर्स से लाखों की धोखाधड़ी