आज शनिवार को भी सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। उत्तराखंड के रुड़की शहर में पेट्रोल सबसे सस्ता मिल रहा है, जबकि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सबसे महंगा तेज मिल रहा है। वहीं, देहरादून में पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
तेल के रेट
- शहर—पेट्रोल——-डीजल
- देहरादून– 95.22——90.26
- ऋषिकेश—94.92——89.98
- हरिद्वार– 94.47——89.58
- रुड़की—-94.35——89.46
- नई टिहरी 96.07——-90.99
- कोटद्वार 95.30——90.39
- रुद्रप्रयाग—97.09—-92.07
- हल्द्वानी–94.42—-89.55
- नैनीताल— 95.12——-90.06
- पिथौरागढ़—97.12——91.96
- रुद्रपुर——–94.80—–89.93
- अल्मोड़ा—–95.49—-90.48आज शनिवार 28 मई को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज सुबह देहरादून में पेट्रोल के रेट 95.22 रुपये, ऋषिकेश में 94.92 रुपये, हरिद्वार में 94.47 रुपये, रुड़की में 94.35 रुपये, नई टिहरी में 96.07 रुपये, कोटद्वार में 95.30 रुपये, रुद्रप्रयाग में 97.09 रुपये, हल्द्वानी में 94.42 रुपये, नैनीताल में 95.12 रुपये, पिथौरागढ़ में 97.12 रुपये, रुद्रपुर में 94.80 रुपये और अल्मोड़ा में 95.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।