देहरादून रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को महिलाओं ने रोक दिया। महिलाएँ रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं, जिसके चलते ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि रेलवे प्रशासन द्वारा झुग्गी बस्तियों और आसपास के क्षेत्रों में बेघर किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के विरोध में उन्होंने अचानक पटरियों पर धरना दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन के आश्वासन के बाद महिलाओं ने प्रदर्शन समाप्त किया और ट्रेन को रवाना किया गया।
इस बीच यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे ने कहा है कि अवरोध डालने वालों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच की जाएगी।
