मुजफ्फरपुर के मोतीझील में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी से 3.11 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना बैंक के बाहर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।
शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित पाण्डेय गली इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के 72 वर्षीय कर्मी मणिकांत श्रीवास्तव से 3 लाख 11 हज़ार 655 रुपए लूट लिए। यह राशि कर्मी बैंक में जमा करने आए थे। घटना उस समय हुई जब मणिकांत बैंक की सीढ़ियां चढ़ रहे थे।
एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें रोका। पीड़ित के अनुसार एक बदमाश ने बाइक से उतरकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाश ने कथित तौर पर पिस्टल की बट से कर्मी के हाथ पर वार किया और फरार हो गए। बताया जा रहा कि बैग छीनने वाला बदमाश पुलिस की वेश में था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

