देहरादून।
आज प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने “संकल्प नए विकल्प का”स्लोगन के साथ उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चे का ऐलान किया। जिसके अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष मोहित डिमरी और चार प्रवक्ता होंगे।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के सदस्य होली के बाद अपने सभी जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जिसमें वह जन-जन तक पहुंचेंगे और उनके समस्या को जानते हुए उसकी समस्या का समाधान भी करेंगे। इसी के साथ जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। फिर चाहे वह फिर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हो या फिर माफियाओं के खिलाफ लडाई हो या फिर शासन प्रशासन से लड़ाई हो।