भारतीय सेना को मिले 491 युवा सैन्य अफसर, थल सेनाध्यक्ष ने ली परेड की सलामी

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना में शामिल हुए, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बने। अकादमी की स्थापना 1932 में हुई थी और इसने अब तक देश-विदेश की सेनाओं को 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी दिए हैं।

IMA passing-out parade Date भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में शनिवार को पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया गया।

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण किया और पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे।

भारतीय सैन्य अकादमी से 525 कैडेट पासआउट हुए। जिसमें 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिले, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बने।

भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy ) में शनिवार सुबह आठ बजकर 57 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ पासिंग आउट परेड का आगाज हुआ।

कंपनी सार्जेंट मेजर आदित्य कुमार रवि, स्पर्श सिंह देवड़ी, एच नरेश कुमार पटेल, अरुणदीप देव, सागर कुंडू और हरलेख चंद्र ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी निर्धारित जगह संभाली।

सुबह नौ बजकर दो मिनट पर एडवांस काल के साथ छाती ताने, देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते हुए परेड के लिए ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। इसके उपरांत परेड कमांडर अंकित चौधरी ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी जगह ली।

आइएमए में मिले पुरस्कार

  • स्वार्ड आफ आनर व स्वर्ण पदक–निष्कल द्विवेदी
  • रजत पदक–बादल यादव
  • कांस्य पदक–कमलजीत सिंह
  • रजत पदक (टीईएस)–अभिनव मेहरोत्रा
  • रजत पदक (टीजी)–जादव सुजीत संपत
  • रजत पदक (स्पेशल कमीशन्ड अफसर)–सुनील कुमार क्षेत्री
  • सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट–मोहम्मद सफ़िन अशरफ बांग्लादेश
  • चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर–इंफाल कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *