रायवाला बाजार में रात को अचानक पहुंच गया हाथी, राहगीरों में मच गई खलबली

राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर एक हाथी शनिवार रात अचानक हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर आ धमका। हाथी को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया, वहीं हाथी ने भी भीड़भाड़ व वाहनों को देखकर जंगल की ओर दौड़ लगाई और जंगल की तरफ चला गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि करीब महीने भर से एक टस्कर क्षेत्र में घूम रहा है। वह अक्सर हाईवे और आबादी क्षेत्र में आ जाता है। फरवरी माह में ही यह टस्कर चार बार हाईवे पर आ चुका है। 

शनिवार रात करीब नौ बजे रायवाला बाजार में जिस जगह हाथी आया, उससे कुछ ही दूरी पर हाट बाजार लगा हुआ था। बाजार जा रहे लोग भी हाथी को सड़क पर देख दहशत में आ गए। हालांकि, हाथी तुरंत ही वहां से पीछे लौटा और पंजाब नेशनल बैंक के पास वाली गली से होता हुआ राजाजी टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर गया। जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।

400 मीटर दूर है राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल

दरअसल, हाट बाजार व हरिद्वार हाइवे से करीब 400 मीटर दूरी पर एक तरफ राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल है। वहीं, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि वन विभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को इसकी नियमित निगरानी कर हाथी को दूर जंगल की तरफ खदेड़ने की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। वहीं, इस संबंध में मोतीचूर के रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है।

डाकरा पुल का काम शुरू होते ही भू-धंसाव, रास्ता बंद

गढ़ी कैंट में डाकरा पुल की मरम्मत का कार्य शुरू होते ही सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। जिस कारण यहां आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। यहां भू-धंसाव के कारण पेयजल लाइन को भी खतरा हो गया है। दरअसल, बीते साल बरसात में डाकरा पुल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी। केवल पैदल लोग व दोपहिया वाहन चालक यहां से निकल पा रहे थे। 

मरम्मत का प्रस्ताव भेजा

बजट की कमी के चलते कैंट बोर्ड ने आपदा प्रबंधन विभाग को क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा। जिसे स्वीकृति भी मिल गई। पर बाद में यह कहकर प्रस्ताव खारिज कर दिया गया कि यह क्षेत्र कैंट के अधीन है। क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कैंट बोर्ड ही कराएगा। कैंट बोर्ड ने पुल की मरम्मत को टेंडर प्रक्रिया शुरू ही की थी कि शासन स्तर से बजट स्वीकृत होने की बात सामने आई।

लोनिवि ने अभी कुछ दिन पूर्व मरम्मत कार्य शुरू किया है। पर बिना टेंडर यह कार्य किए जाने पर सवाल उठने लगे। काम चल ही रहा था कि यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। जिस कारण दोपहिया व पैदल लोगों की आवाजाही भी बंद हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *