400 मीटर दूर है राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल
दरअसल, हाट बाजार व हरिद्वार हाइवे से करीब 400 मीटर दूरी पर एक तरफ राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल है। वहीं, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि वन विभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को इसकी नियमित निगरानी कर हाथी को दूर जंगल की तरफ खदेड़ने की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। वहीं, इस संबंध में मोतीचूर के रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है।
डाकरा पुल का काम शुरू होते ही भू-धंसाव, रास्ता बंद
गढ़ी कैंट में डाकरा पुल की मरम्मत का कार्य शुरू होते ही सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। जिस कारण यहां आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। यहां भू-धंसाव के कारण पेयजल लाइन को भी खतरा हो गया है। दरअसल, बीते साल बरसात में डाकरा पुल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी। केवल पैदल लोग व दोपहिया वाहन चालक यहां से निकल पा रहे थे।
मरम्मत का प्रस्ताव भेजा
बजट की कमी के चलते कैंट बोर्ड ने आपदा प्रबंधन विभाग को क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा। जिसे स्वीकृति भी मिल गई। पर बाद में यह कहकर प्रस्ताव खारिज कर दिया गया कि यह क्षेत्र कैंट के अधीन है। क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कैंट बोर्ड ही कराएगा। कैंट बोर्ड ने पुल की मरम्मत को टेंडर प्रक्रिया शुरू ही की थी कि शासन स्तर से बजट स्वीकृत होने की बात सामने आई।