हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अभी तक 60 लोगों की मौत

हाथरस: हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अभी तक 60 लोगों की मौत हो गई है, इसमें बड़ी संख्‍या महिलाओं की है।मृतकों की संख्‍या अभी और बढ़ सकती है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को हाथरस जाएंगे। हाथरस पहुंचकर वे मृतकों के परिजनों से मिलेंगे और हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हाल जानेंगे।

घटना के बाद से चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है। पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। सूचना के बाद घटना स्थल के लिए प्रशासनिक अधिकारी रवाना हुए हैं, यह सत्‍संग हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित हुआ था। साकार नारायण विश्‍व हरी भोले बाबा का यह सत्‍संग बताया जा रहा है,कहा जा रहा है कि प्रवचन ख़त्म करने बाद बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेने की वजह से भगदड़ मची।हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *