पुनेठी गांव निवासी 40 वर्षीय छतर राम तल्लीताल थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत

 

शहर के तल्लीताल थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। चिकित्सक प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक को मौत का कारण मान रहे है, मगर पुलिसकर्मी के मुंह से झाग और खून निकलने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक जिला चंपावत के पुनेठी गांव निवासी 40 वर्षीय छतर राम तल्लीताल थाने में तैनात था। बुधवार रात पुलिसकर्मियों ने उसे बैरक के बाथरूम में बेसुध पड़ा हुआ देखा। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गया। कोतवाली एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है। चिकित्सकों द्वारा प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का माना जा रहा है। मगर मृतक के मुंह से झाग और खून आने के कारण मामला संदिग्ध बना हुआ है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *