अब चूंकि, होली के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और मौसम भी गर्म हो गया है, ऐसे में यात्री बसों के एडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा रहे हैं। निगम में दिल्ली के लिए सीएनजी बसों की संख्या सीमित है, लिहाजा महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर रिजर्व में खड़ी सभी बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम प्रबंधन ने आदेश दिए हैं कि रास्ते में यात्री को देखकर अगर बस चालक ने बस नहीं रोकी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त साधारण बसें लगाईं
होली पर भीड़ के मद्देनजर परिवहन निगम प्रबंधन ने लंबी दूरी के समस्त मार्गों पर अतिरिक्त साधारण बसें लगा दी हैं। जो बसें मामूली तकनीकी खराबी के कारण कार्यशाला में खड़ी थी, उन सभी को तत्काल ठीक कर मार्ग पर संचालन के लिए भेजने को कहा गया है। दिल्ली एवं अन्य मार्गों पर 100 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं।
अवकाश पर लगाई रोक
त्योहारी सीजन में निगम प्रबंधन ने बसों के सुचारू संचालन के लिए चालक, परिचालकों समेत समस्त डिपो अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। बताया गया कि बेहद अपरिहार्य स्थिति में ही मुख्यालय स्तर से अवकाश की मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान अवकाश न लेने वालों को प्रबंधन ने प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।