बागेश्वर।
जिले की सरयू नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्षित जोशी पुत्र केवलानन्द जोशी उम्र 14 वर्ष, निवासी जीतनगर, बागेश्वर बुधवार को सरयू नदी में नहाने गया था। इसी दौरान वह नदी में डूब गया।
सूचना के बाद आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल के एस नेगी ने बताया कि किशोर की मौत हो गई है।