उत्तराखंड में देहरादून और नैनीताल में राजभवन का नाम बदला, अब जाना जाएगा लोक भवन के नाम से

उत्तराखंड में राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है। राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र और राज्यपाल की स्वीकृति के बाद यह निर्णय लिया गया। देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन अब आधिकारिक रूप से लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

 उत्तराखंड में राजभवन का नाम बदल गया है। इसे अब लोक भवन के रूप में जाना जाएगा। राजभवन ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

अधिसूचना जारी

राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के 25 नवंबर, 2025 को भेजे गए पत्र एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की स्वीकृति के क्रम में देहरादून एवं नैनीताल स्थित राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से लोक भवन किया जाता है। यह अधिसूचना तत्काल प्रभावी होगी।

देश में शासन के प्रतीकों में गहरा बदलाव जारी है। उप निवेशकालीन शाही ठिकानों की छवि लिए राजभवनों को धीरे-धीरे लोक भवन नाम दिया जा रहा है। मतलब जनता का घर। यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि एक दशक में पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से सार्वजनिक पदों की भावना को पुनर्परिभाषित करने की व्यापक पहल का हिस्सा है।

राजभवन का नाम लोकभवन करने पर जताया आभार

देहरादून: उत्तरांचल महिला एसोसिएशन उमा (उमा) ने राजभवन का नाम लोकभवन करने पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और प्रधानमंत्री का आभार जताया। संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में संस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पत्र भेजा था। जिसमें राजभवन का नाम बदलने पर विचार की मांग उठाई थी। इस संबंध में राज्यसभा सदस्य को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें कहा था कि ब्रिटिश समय से गवर्नर हाउस यानी राजभवन का नाम बदला जाए। जासं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *