घबराओ मत, आने वाला वक्त हमारा होगा…’, अंबाला के कांग्रेस नेताओं से बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निडर होकर काम करने और आत्मविश्वास बनाए रखने को कहा। उन्होंने अंबाला के नेताओं से भी मुलाकात की, स्थानीय राजनीति पर चर्चा की और उन्हें बताया कि उन्हें अंबाला के घटनाक्रमों की जानकारी है। राहुल ने रक्षात्मक रणनीति पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। उन्होंने सभी को अपने जिलों को मजबूत करने का संदेश दिया।

 कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निडर होकर काम करने को कहा। वहीं, हालातों से न घबराने और आत्मविश्वास लाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अंबाला के नेताओं से भी बातचीत की और उनको राजनीति के गुर सिखाए।

अंबाला कैंट और शहर के अध्यक्ष से मिले तो स्थानीय राजनीति पर चर्चा हुई, जबकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अंबाला में पहले क्या कुछ होता रहा है, उनको सब पता है। इस दौरान उन्होंने अंबाला कैंट से अध्यक्ष परविंदर सिंह परी, शहर अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने साफ कहा कि अब समय आ गया है कि हम रक्षात्मक होकर मुकाबला करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि चिंता न करें, आने वाला समय अच्छा रहेगा। सभी अपने जिलों को मजबूत करें। उन्होंने इस दौरान हर जिले के अध्यक्षों से बातचीत की और उनको सुना।

अंबाला की राजनीति पर हुई चर्चा

इस दौरान अंबाला के नेताओं से राहुल गांधी मिले तो अंबाला की राजनीति पर भी चर्चा हुई। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उनको पता है कि अंबाला में क्या कुछ होता रहा है। इशारा साफ था कि कैसे पार्टी नेताओं ने बगावत की और फिर दूसरी पार्टी ज्वाइन की और बाद में फिर कांग्रेस ज्वाइन कर गए।

एक नेता तो आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरीं। इस दौरान अंबाला शहर से विधायक एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की।

मुकाबला आक्रामक होकर नहीं रक्षात्मक होकर भी होता है

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी ने बताया कि राहुल गांधी के साथ काफी अच्छी मुलाकात हुई है। एक घंटा फोटो में लग गया। पहले परिवार के साथ एक मिनट मुलाकात हुई। उसके बाद बीच-बीच में चर्चा होती रही। कुल 60 लोग थे, जो तीन घंटे साथ रहे।

उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि संविधान को बचाना है, महात्मा गांधी के विचारों से अहिंसा से मुकाबला करना है। अगर मिलकर लड़ेंगे, किसी को बड़ा छोटा न समझें। नेता कार्यकर्ता एक समान मानकर चलें। उनकी ओर से सभी को प्रेरित किया।

संविधान के विपरीत नहीं जाना है। मार्शल आर्ट्स और राजनीति को जोड़कर बताया कि कोई भी मुकाबला आक्रामक होकर नहीं करना, बल्कि रक्षात्मक होकर भी मुकाबला हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चोरी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *