दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और बारिश से ठंड बढ़ी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राजधानी समेत दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज झोंकेदार हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड में इजाफा महसूस किया जा रहा है।

दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़ और द्वारका जैसे इलाकों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं एनसीआर के बहादुरगढ़, हरियाणा के रोहतक, झज्जर, फरुखनगर, महेंद्रगढ़, नारनौल और राजस्थान के कोटपूतली में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान गरज के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई है। सुबह से दोपहर के बीच अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि दोपहर के आसपास कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है। शाम के समय हल्की धुंध छाने की भी संभावना है।

मौसम में यह बदलाव सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आया है। इसके प्रभाव से 23 जनवरी 2026 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी, ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है। साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में आज 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है।

वहीं, मध्य भारत में न्यूनतम तापमान पहले 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा, फिर अगले कुछ दिनों में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि तेज हवाओं और बारिश को देखते हुए घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट जरूर जांचें और आवश्यक सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *