बेल्लारी में भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के मॉडल हाउस में आग, सियासी साजिश की आशंका

कर्नाटक के बेल्लारी जिले में सियासी तनाव के बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। गंगावती से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी के मॉडल हाउस में शुक्रवार को आग लग गई। इस घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

घटना के वक्त विधायक जी जनार्दन रेड्डी बेंगलुरु में विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने गए हुए थे। आग की सूचना मिलते ही उन्होंने बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत कर पूरी जानकारी ली और तुरंत बेल्लारी रवाना होने का निर्णय लिया।

आग लगने की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच जारी है और विधायक के आने व औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

बताया जा रहा है कि जिस लेआउट में यह मॉडल हाउस स्थित है, वह बी. श्रीरामुलु और जी जनार्दन रेड्डी की संयुक्त संपत्ति से जुड़ा हुआ है।

जी जनार्दन रेड्डी के करीबी लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों को डीजल के केन के साथ मौके पर देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी भी राजनीतिक साजिश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

गौरतलब है कि 1 जनवरी को बेल्लारी में एक बैनर विवाद को लेकर भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान गोलीबारी भी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसी घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

इस मामले में बेल्लारी रेंज के आईजी डॉ. हर्षा ने बताया कि पुलिस ने 6 नाबालिगों समेत कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आगजनी की असली वजह क्या थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये युवक पिछले कुछ समय से इस इलाके में घूमते रहते थे और सुनसान होने की वजह से यहां रील्स बनाने आते थे।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है और मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *