According to the DGCA:
कोरोना काल में आपकी उड़ान सुरक्षित और आसान हो, इसके लिए देश में हवाई सफर कुछ सख्त नियमों के साथ ही सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं। उड्डयन नियामक डीजीसीए के अनुसार हवाई यात्रा के दौरान जो भी यात्री मास्क पहनने से इन्कार करेगा, उसे एयरलाइंस की ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया जाएगा।
इसके साथ ही यात्रियों को राहत देते हुए घरेलू उड़ानों में पैक किया नाश्ता, भोजन और पेय परोसने की इजाजत दी गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर गरम खाना दिया जाएगा।
According to the DGCA : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को आदेश दिया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया कि घरेलू उड़ानों की अवधि को देखते हुए अब विमान यात्रियों को पहले से पैक स्नैक, भोजन या पेय दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अब यात्रियों को गरम खाना और पेय भी दिए जा सकते हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि खाना परोसने के लिए सभी बर्तन डिस्पोजेबल और वन टाइम यूज वाले ही होने जरूरी हैं। चालक दल के सदस्यों को भी भोजन व पेय परोसने से पहले हर बार दस्ताने बदलने होंगे।
According to the DGCA :
अब विमान में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा
डीजीसीए ने नए नियमों के तहत उड़ान के दौरान यात्रियों को विमान में वाई-फाई की सुविधा के साथ ही पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक डिवाइस (पीईडी) के उपयोग की भी इजाजत होगी।मंत्रालय ने एयरलाइंस ऑपरेटरों को उड़ान के दौरान यात्रियों को अपने मनोरंजन के साधनों का उपयोग करने की इजाजत देने को कहा है।
साथ ही इंटरनेट सेवा भी मोबाइल या लैपटॉप आदि उपकरणों पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा विमान की समुद्र तल से दस हजार फीट या उससे अधिक ऊंचाई की उड़ान पर भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही पायलटों को भी उड़ान के दौरान इंटरनेट की कनेक्टिविटी को भी नियंत्रित करने का अधिकार होगा।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/insurance-for-jan-dhan-account-holders/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।