AMERICA VS CHINA : एनटाइटी लिस्ट में इसके 38 सहयोगी कंपनियों के नाम
चीन की टेक कंपनी हुआवेई पर शिकंजा कसते हुए अमेरिका ने अपने फॉरेन डायरेक्ट प्रोडक्ट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का हिस्सा करार देते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन हुआवेई को चीनी सत्तारूढ़ पार्टी की निगरानी का अहम हिस्सा मानती है। पोम्पियो ने इस फैसले का मकसद अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के लोगों की प्राइवेसी बताई।
इस क्रम में चीन के हुआवेई (Huawei) पर लगाए गए प्रतिबंधों को अमेरिका ने और बढ़ा दिया है। इससे अब कंप्यूटर चिप और अन्य टेक्नोलॉजी तक हुआवेई की पहुंच को सीमित करना है। कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर कहा कि दुनिया भर में हुआवेई की 38 सहयोगी कंपनियों को एनटाइटी लिस्ट में शुमार किया गया है।
AMERICA VS CHINA : राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
अमेरिकी प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हुआवेई, अमेरिकी पुर्जों को थर्ड पार्टी कंपनियों की मदद से खरीद रही थी। ऐसा करके वह प्रतिबंध को विफल करने में सफल हो रही थी। अमेरिका ने जिन कंपनियों को प्रतिबंधित किया है वे सब 21 देशों में मौजूद हैं।
प्रेस रिलीज से यह स्पष्ट है कि हुआवेई को अमेरिका की बड़ी कंपनियों के साथ बिजनेस करने से रोकना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का अहम लक्ष्य है। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा है कि हुआवेई और उसकी सहयोगी कंपनियों ने ‘अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों को कमजोर करने वाले तरीकों से अमेरिकी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के लिए तीसरे पक्ष के माध्यम से काम किया है।’
Also visit – http://digitalakhbaar.com/ugc-guidlines-2020-2/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स