AMERICAN JOURNALIST IN CUSTODY : अमेरिकी पत्रकार चीन की हिरासरत में
चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में लेने की बात सामने आई है। लॉस एंजिलिस टाइम्स (एलएसए) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रिपोर्टर से ना केवल पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई बल्कि उसे एक सेल में बंद कर दिया गया।
करीब चार घंटे तक उसे सेल में बंद रखा गया और फिर उत्तरी चीनी क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। अमेरिकी पत्रकार चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में नई शिक्षा नीति को लेकर चल रहे तनाव को कवर कर रही थीं। नई शिक्षा नीति में मंगोलियाई भाषा के इस्तेमाल को कम किया गया है।
http://digitalakhbaar.com/sco-meeting-in-moscow/
AMERICAN JOURNALIST IN CUSTODY : लॉस एंजेलिस टाइम्स का कहना है
लॉस एंजेलिस टाइम्स ने कहा कि रिपोर्टर को जेल से रिहा करने के बाद तीन सरकारी अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी उनके साथ ट्रेन स्टेशन गए और खिड़की पर खड़े रहे जब तक ट्रेन बीजिंग के लिए रवाना नहीं हुई। बता दें कि चीन में पांच स्वायत्त प्रांत हैं।
इनमें से ही एक इनर मंगोलिया है जहां लगभग ढाई करोड़ लोग रहते हैं। यहां की 17 फीसद आबादी जहां मंगोलियाई हैं वहीं 79 फीसद लोग हान समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। एक जमाने में इनर और आउटर मंगोलिया ग्रेटर मंगोलिया का हिस्सा हुआ करते थे।
Also visit –https://digitalakhbaar.com/ipl-news-2020-3/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस