AYODHYA RAM MANDIR:
भूमि पूजन कल
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर देशभर में काफी उत्साह है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूमि पूजन से पहले अयोध्यावासी अपने घरों के बाहर घंटी और थाली बजाकर भगवान राम का स्वागत करेंगे। भूमि पूजन से पहले रामनगरी को भव्य तरीके से सजााय गया है।
सोमवार से ही अयोध्या में भूमि पूजन के लिए कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। सोमवार को भगवान राम की कुलदेवी की पूजा की गई गई। इसके बाद आज राम पूजन होना है। वहीं बुधवार को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर एक मुहूर्त औऱ समय तय किया गया है जिसकी जानकारी हम विस्तार से दे रहे हैं।
AYODHYA RAM MANDIR: शुभ मुहूर्त का समय
श्री राम क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पहले ही भूमि पूजन को लेकर समय किया गया है। जिसके अनुसार यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। इस समय में पीएम मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है।
Also Visit our YouTube channel-
More Stories
KUMBH MELA 2021 : जानिए इस साल कुम्भ के मेले मे क्या है खाश
MAHATMA GANDHI DEATH ANNIVERSARY: ऐसा है महात्मा गांधी का परिवार कोई है सर्जन, तो कोई आईएएस
AAJ KA PANCHANG : पढ़ें 21 नवंबर 2020 का पंचांग, छठ पूजा का अर्घ्य आज, जानें मुहूर्त, राहुकाल एवं दिशाशूल