BCCI faces another challenge : अब IPL के ब्रॉडकास्टर के सदस्य को हुआ कोरोना
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी 13वें सीजन की समय पर शुरूआत मुश्किल में दिखाई दे रही है। इसके पीछे का कारण कोरोना वायरस है, जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ बचना चाहती थी और इसी वजह से बीसीसीआइ ने आइपीएल को भारत में नहीं, बल्कि यूएई में कराने का फैसला किया था।
बीसीसीआइ को यूएई में भी परेशानियों ने घेर रखा है। पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और सहयोगी दल के सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार के प्रोडक्शन दल का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
BCCI faces another challenge : सूत्रों से पता चला है
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आइपीएल प्रसारणकर्ता स्टार प्रोडक्शन टीम के पहले बैच को बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से रविवार को यूएई रवाना होना था, लेकिन अब स्टार ने उनसे अगले आदेश तक इंतजार करने को कहा है।
बीसीसीआइ और आइपीएल के एक विश्वसनीय सूत्र ने आइएएनएस से कहा, “स्टार ने शनिवार को कोविड-19 टेस्ट आने के बाद अपनी पहली बैच के भारतीय सदस्यों को 31 अगस्त को भारत से यूएई पहुंचने को कहा था, लेकिन उनमें से एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रसारणकर्ता ने तुरंत ने ही अपने सभी स्टाफ कर्मियों को फिर एक निर्देश दिया कि वे 31 अगस्त को यूएई की अपनी रवानगी को स्थगित कर दें।”
BCCI faces another challenge : आईपीएल मे हो सकते है बड़े बदलाव
बीसीसीआइ और आइपीएल सूत्र ने कहा कि स्टार के सदस्य अब इंतजार कर सकते हैं और अन्य प्रोडक्शन टीम के सदस्यों के कोविड-19 टेस्ट के घटनाक्रम को देख सकते हैं। सूत्र ने कहा है, “आइपीएल टीम के और प्रसारणकर्ता टीम के सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइपीएल में बड़े बदलाव हो सकते हैं मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी में खेले जाने वाले शुरूआती मैचों में भी बदलाव देखा जा सकता है।”
Also visit –http://digitalakhbaar.com/bsnls-new-pre-paid-plan-launched/
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Corona Vaccine 2nd Phase;कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?
Janaki jayanti 2021| जानकी जयंती कब है? जानिए तिथि, तिथि, पूजा का समय और धार्मिक महत्व