BCCI gets a shock just before IPL 2020:
भारतीय कंपनी प्रायोजक से हटी
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक झटका लगा है। पुनर्गठन के दौर से गुजर रहा रिटेल समूह फ्यूचर ग्रुप आइपीएल के लिए बीसीसीआइ के केंद्रीय प्रायोजकों की सूची से हट गया है। फ्यूचर ग्रुप को हटने के लिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि कोविड–19 के कारण प्रतिकूल आर्थिक हालात के कारण उसे नुकसान का सामना करना पड़ा।
बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘हां, फ्यूचर ग्रुप आइपीएल के केंद्रीय प्रायोजक से हट गया है और यही कारण है कि आइपीएल वेबसाइट से उनका लोगो हटा दिया गया है। इस समय इस मामले में मैं अधिक विस्तार से कुछ नहीं कहना चाहता।’
BCCI gets a shock just before IPL 2020 : बुरी हालत मे था फ्यूचर ग्रुप
फ्यूचर ग्रुप के एक अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया, लेकिन उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने पुष्टि की है कि कंपनी की वित्तीय हालत के कारण उसके हटने की संभावना थी।
सूत्र ने कहा, ‘कोविड-19 के शुरू होने के समय से ही फ्यूचर ग्रुप बुरी हालत में था। यह होना ही था कि वे बीसीसीआइ के केंद्रीय प्रायोजक पूल के हिस्से के रूप में 40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर पाएंगे। इसलिए उनका हटना हैरानी भरा नहीं है। फ्यूचर ग्रुप फिलहाल पुनर्गठन के दौर से गुजर रहा है और अगले कुछ हफ्ते में संभावित टेकओवर को लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बात चल रही है। इसलिए इस समय खेल प्रतियोगिताओं का प्रायोजन फ्यूचर ग्रुप की प्राथमिकता नहीं है।’
Also visit –http://digitalakhbaar.com/mirzapur-season-2/
More Stories
JEE Main 2021| जेईई मेन मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, jeemain की वेबसाइट पर करें अप्लाई
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान