बिग बॉस शो में एक थम्ब रूल है कि चाहे जो हो जाए, मगर कंटेस्टेंट्स सलमान ख़ान से बहस नहीं करनी है। मगर, कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि कंटेस्टेंट्स सलमान से भिड़ जाते हैं। ऐसे प्रतिभागी बिग बॉस 14 में भी दिख रहे हैं और पहले भी दिखते रहे हैं।
BIGG BOSS 14 : कविता कौशिक- बिग बॉस 14
शो की फायरब्रांड कंटेस्टेंट कविता कौशिक अब ऐसे लोगों की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं। कविता ने हाल ही के एक एपिसोड में भड़कते हुए कहा था कि वो शो छोड़ना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें नेगेटिव दिखाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान भी उनकी बातें सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे और हमेशा एजाज़ ख़ान की तारीफ़ करते रहते हैं।
BIGG BOSS 14 : रूबीना दिलैक- बिग बॉ 14
इससे पहले रूबीना दिलैक ने सलमान के एक कमेंट को लेकर शो में हंगामा किया था। सलमान ने हंसी-मज़ाक में रूबीना के पति अभिनव शुक्ला को सामान बोल दिया, जिससे भड़कीं रूबीना ने सलमान की शिकायत बिग बॉस से की। बिग बॉस ने उन्हें वीकेंड का वार में सलमान से बात करने की सलाह देकर शांत किया।
BIGG BOSS 14 : गौहर ख़ान- बिग बॉस 7
शो में कुशल टंडन और तनिशा मुखर्जी के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी, जिस पर सलमान खान ने कुशल को इस मामले में ग़लत ठहराया था। बाद में गौहर खान ने कुशल का सपोर्ट करते हुए सलमान से खूब ऊंची आवाज़ में बात की थी। हालांकि, इसके बावजूद बिग बॉस शो से जुड़ी रही हैं। इस बार बिग बॉस 14 में भी वो सीनियर्स के रूप में मौजूद रहीं।
BIGG BOSS 14 : इमाम सिद्दीकी- बिग बॉस 6
इमाम सिद्दीकी अब तक के सबसे अजीबो-गरीब कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। सलमान की फटकार पर इमाम ने उन्हें नज़रअंदाज़ करते हुए जवाब दिया था- टाइम आउट। इस पर सलमान काफी भड़क गए थे।
Also visit-https://digitalakhbaar.com/mobile-launching/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।