BIHAR ELECTION 2020 :
लोजपा (Lok Janshakti Party) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने फिर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लंबा और भावुक पत्र (Writes long and emotional letter ) लिखा है। पत्र में उन्होंने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता, मुश्किल घड़ी में भी हार ना मानने की जिद, पिता की गैरमौजूदगी का दर्द और उनके सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता बयान किया है।
उन्होंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को पूरा करने का संकल्प दोहराया तो जदयू से वैचारिक मतभेद की बात भी कहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे-सीेधे बिहारियों की बात ना सुनने और गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रति रुखा व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
BIHAR ELECTION 2020 : ताकतवार लोगों के खिलाफ खड़ा हो गया, पूरा करुंगा सपना
उन्होंने कहा है कि यह पत्र लिखते वक्त एक तरफ मैं उत्साह से लबरेज हूं तो दूसरी ओर पापा के अस्वस्थ होने की वजह से चिंतित और परेशान हूं। उन्हें हॉस्पिटल बेड पर उपकरणों से घिरा देखकर सामान्य बने रहना आसान नहीं है। हर बेटे की तरह मेरे लिए उनकी मौजूदगी ही मेरी ताकत है। उनके आशीर्वाद के अलावा मेरे पास कुछ है तो वह है उनके पांच दशकों की जनसेवा। बिहार और बिहारवाससियों के उनके सपने को लेकर मैं लोगों के बीच जाऊंगा।
मुझे पता है कि मैं ताकतवर लोगों के खिलाफ खड़़ा हो गया हूं। लेकिन बिहार को फर्स्ट बनाने का जो सपना पापा ने बिहारियों के लिए देखा था, उसे अंजाम तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करूंगा।
BIHAR ELECTION 2020 : बिहार के लिए कड़े फैसले लेने का वक्त
मुझे विश्वास है कि जनता में पापा के प्रति जो प्यार है, वो मुझे मिलेगा। जब से मैं सक्रिय राजनीति में आया हूं, पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया है। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे। पापा का अंश हूं कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच मिटने दूंगा।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/poco-x3-on-sale/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स