CAMS IPO : बाजार के सुधरते हालात
कोरोना महामारी के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा। देश की इकोनॉमी धड़ाम हो गई तो शेयर मार्केट निचले स्तर पर पहुंच गया। लॉकडाउन के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में आई इस मंदी के कारण निवेशकों के साथ-साथ वो कंपनियां भी पीछे हट गई, जो अपने IPO लाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अनलॉक के साथ-साथ धीरे-धीरे देश की अर्थव्यवस्था पर शेयर बाजार वापस पटरी पर लौट रहे हैं।
शेयर बाजार में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा तो कंपनियों ने आईपीओ को पेश करने की तैयारी कर ली है। इसी कतार में अगले हफ्ते दो बड़ी कंपनियां अपना IPO लॉन्च कर सकती है।
CAMS IPO : कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज ने सार्वजनिक निर्गम की घोषणा की हैं
म्युचुअल फंड्स के लिए रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) की तरह व्यवहार करने वाली एनएसई समर्थित कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) ने बुधवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की घोषणा की है। कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 2,240 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में 1,82,46,600 इक्विटी शेयर या एनएसई इन्वेस्टमेंट द्वारा 37.4 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री की पेशकश की जाएगी। एनएसई इन्वेस्टमेंट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सब्सिडियरी है।
CAMS IPO : कंपनी ने बेचीं पूरी होल्डिंग
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि एनएसई ने कंपनी में अपनी पूरी होल्डिंग को बेचने का निर्णय लिया है। यह इश्यू 21 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। इससे पहले, एंकर निवेशकों का हिस्सा 18 सितंबर को खुलेगा।
इस इश्यू का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों, 35 फीसद खुदरा निवेशकों और 15 फीसद गैर-संस्थागत
35 फीसद खुदरा निवेशकों और 15 फीसद गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिए रिज़र्व है। साथ ही इस इश्यू में 1.82 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिज़र्व हैं। कर्मचारियों को शेयर पर 10 फीसद डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
प्राइस बैंड की बात करें, तो कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज के इस आईपीओ में प्राइस बैंड 1,229 से 1,230 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है। कंपनी इस प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर से 2,242 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/sushant-singh-rajput-case-30/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।