त्यागना पड़ेगा फेसबुक
फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे 87 सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल प्रतिबंधित किए जाने की सेना की नीति को चुनौती देने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी को दिल्ली हाई कोर्ट ने आड़े हाथों लिया।कोर्ट ने कहा कि अगर फेसबुक से इतना ही प्यार है तो वह सेना से इस्तीफा दे दें।पीठ ने कहा कि जब मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हो तब ऐसी याचिका पर विचार करने का कोई कारण नहीं बनता।
याचिकाकर्ता ने कहा कि सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करना स्पष्ट रूप से व्यक्ति के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। ले. कर्नल ने कोर्ट में तर्क दिया की फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया गया तो सारे डाटा, संपर्क नंबर और फ्रेंड्स लिस्ट नष्ट हो जाएगी। इसके बाद इसे वापस ला पाना संभव नहीं होगा।
इस पर कोर्ट ने कहा-‘नहीं नहीं सॉरी। आपको इसे डिलीट करना ही होगा। आप एक संगठन का हिस्सा हैं।अगर आपको फेसबुक इतना ही प्यारा है तो लिखित में दें।आपको किसी एक को चुनना होगा।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस