Corona Vaccine 2nd Phase
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?
Corona Vaccine 2nd Phase
केंद्र सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मार्च से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज को लेकर कई अहम जानकारियां दी गई हैं।ऐसे में आपके मन में वैक्सीनेशन के इस अभियान में शामिल होने को लेकर जारी नियम व शर्तों को लेकर कई सारे सवाल होंगे। इस खबर में जानिए वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण से जुड़ी अहम बातें।
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मिलेगी वैक्सीन
प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के चुकाने होंगे दाम
वैक्सीन चुनने का विकल्प फिलहाल अस्पष्ट
Corona Vaccine 2nd Phase
चुन सकते हैं वैक्सीन?
1 मार्च से चलने वाले वैक्सीन प्रोगाम में कोविशील्ड और कोवैक्सीन ये दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेंगे लेकिन लोगों को इसे चुनने का विकल्प मिलेगा या नहीं इसपर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Corona Vaccine 2nd Phase
वैक्सीन के दाम
निजी अस्पतालों में वैक्सीन के दाम की बात करें तो 1 मार्च के बाद प्राइवेट अस्पातालों तक वैक्सीन की पहुंच होगी और अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में दिए जाने वाले वैक्सीन के दाम को तय किया जाएगा। बता दें कि प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पर वैक्सीन के दाम लोगों को देने होंगे लेकिन सरकारी हेल्थ सेंटर में यह सुविधा नि:शुल्क होगी।
Corona Vaccine 2nd Phase
वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें?
दूसरे चरण में खुद रेजिस्ट्रेशन करवाने का सिस्टम होगा। जिसे वैक्सीन लगनी है, उसे Co-Win 2.0 नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी और खुद को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाना होगा।
Corona Vaccine 2nd Phase
प्राइवेट अस्पताल में फ्री नहीं होगी वैक्सीन
केंद्र मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये साफ कर दिया है कि सरकार ने करीब 20 हज़ार अस्पतालों को चुना है, जहां कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन वहां वैक्सीन के लिए पैसे भी देने होंगे। वहीं सरकारी वैक्सीन सेंटर्स में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। केंद्र सरकार कुछ दिनों में प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के दाम को भी तय करेगी। प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी साफ किया कि एक बार वैक्सीन के दाम तय हो जाएं, फिर कैबिनेट के सभी मंत्री भी पैसे देकर ही वैक्सीन लगवाएंगे।
Also visit-
And
More Stories
Middle-class : 1 शक्तिशाली भारत की आशा middle-class : for an empower india
Financial planning- one timeless hobby वित्तय नियोजन में ही समझदारी
चुनाव जीतना प्रजातंत्र की सुपीरियरीटी नहीं wining elation is not superiority of democracy