Delhi Metro News 2020 : 1 सितंबर से शुरू हो सकती है मेट्रो सेवाएं
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गत पांच महीने से दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद है। आगामी एक सितंबर से इसके दोबारा से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद मेट्रो स्टेशन का नजारा बदला-बदला सा नजर आएगा। इसका प्रभाव प्रवेश गेट से ही यात्रियों को दिखना शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, मेट्रो के प्रत्येक गेट पर दूर से यात्रियों के बुखार नापने के लिए कैमरा युक्त थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे।
Delhi Metro News 2020 : आरोग्य सेतु ऐप्प के माध्यम से होगी एंट्री
प्रवेश से पूर्व मास्क, फेस शील्ड और विशेष दस्ताना पहने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइसएफ) के जवान यात्रियों की जांच करते दिखेगे। वहीं, विशेष हैंडल लगे मेटल डिटेक्टर से तलाशी ले यह सुनिश्चत किया जाएगा कि यात्री के पास कोई संदिग्ध सामान तो नहीं है।
बताया जा रहा है कि मेट्रो के शुरू होने की सुगबुगाहट के साथ ही सीआइसएफ मेट्रो यूनिट ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस संबंध में बल के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान उन्हें बताया जा रहा है कि शारीरिक दूरी और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए वे कैसे यात्रियों की तलाशी लेंगे।
Delhi Metro News 2020 : सीनियर सीआईएसएफ अफसर ने कहा कि
एयरपोर्ट की तर्ज पर मेट्रो स्टेशन पर व्यवस्था की जा रही है। मेट्रो स्टेशन पर बुखार नापने के लिए कैमरा युक्त थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे। ताकि दूर से ही यात्रियों का बुखार नापा जा सके। बाद में लंबे हैंडल वाले मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की तलाशी ली जाएगी। मेट्रो स्टेशन पर तैनात जवान मास्क, फेस शील्ड और विशेष दस्ताना से लैस होंगे।
सारा सामान जवानों को उपलब्ध करवा दिया गया है। मेट्रो स्टेशन पर जवानों की आठ घंटे लंबी ड्यूटी के कारण उन्हें पीपीई किट पहने से छूट दी गई है। सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों को पंक्ति में मेट्रो स्टेशन गए बनाए गए विशेष घेरे में रहना होगा। संभावना है कि शारीरिक दूरी का पालन के तहत ही मेट्रो कोच में एक बार में सिर्फ 50 यात्रियों को जाने की अनुमति होगी।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/psychological-autopsy/
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Corona Vaccine 2nd Phase;कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?
Janaki jayanti 2021| जानकी जयंती कब है? जानिए तिथि, तिथि, पूजा का समय और धार्मिक महत्व