दुबई अस्पताल ने माफ किया
भारत में हम अक्सर सुनते हैं कि निजी अस्पतालों ने मरीज के बिल को लेकर अमानवीयता दिखाइ,वहीं दूसरी और दुबई के अस्पताल में भारतीय श्रमिक के प्रति बड़ा दिल दिखाया गया| दुबई के अस्पताल ने तेलंगाना के एक श्रमिक का 1.52करोड़ रूपये का बिल माफ़ कर दिया।उसका वहा कोविड 19 का इलाज किया गया था।42 वर्षीय ओडाला राजेश का दुबई अस्पताल मे 80 दिनों तक इलाज चला और वह बुधवार तड़के हैदराबाद पहुंचाया गया|
दुबई में काम कर रहा यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया | उपचार के लिए अस्पताल में 80 दिनों तक भर्ती रहा ।इलाज के बाद अस्पताल ने उसे 1.52करोड़ रूपये का बिल थमाया।राजेश को उस अस्पताल में भर्ती कराने वाले दुबई में गल्फ वर्क्स प्रोटेक्शन सोसायटी के प्रेसीडेंट गुंडेल्ली नरसिम्हा ने इस मामले का दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुमंथ रेड्डी को अवगत कराया।बीएपीएस स्वामीनारायण ट्रस्ट के अशोक कोटेचा ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत हरजीत सिंह से गरीब श्रमिक की मदद करने का अनुरोध किया।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस