GEHANA VASISTH ARRESTED FOR SHOOTING PORN FILMS :
पॉर्नोग्राफिक वीडियो मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई की है. ऑल्ट बालाजी की अडल्ट सीरीज ‘गंदी बात’ में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। गहना पर अपनी वेबसाइट के लिए पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप है। उन्हें आज मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अन्य मॉडल, साइड एक्ट्रेसेस और कुछ प्रोडक्शन हाउस की भागीदारी की भी निगरानी कर रही है, जिनपर गिरोह द्वारा शूट की गई एडल्ट फिल्मों को मोबाइल ऐप और वेबसाइटों पर संपादित करके अपलोड करने का आरोप है।
GEHANA VASISTH ARRESTED FOR SHOOTING PORN FILMS : क्या है मामला
5 फरवरी को मलाड में एक रेड के दौरान कुछ जानकारियां पुलिस के हाथ लगी थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को यह जानाकरी मिली थी कि मड आइलैंड के कुछ निजी बंगलों में फिल्म की शूटिंग की आड़ में देह व्यपार और शॉर्ट पॉर्न वीडियो बनाई जाती हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेड की और गिरफ्तारियां तब यह पता लगा कि यह एक गैंग है जो स्ट्रगल करने वालीं युवा लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलवाने का वादा करके अश्लील वीडियो में काम कराता था। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों को बचाया भी है। जो अब रिहेब में भेज दी गईं हैं।
GEHANA VASISTH ARRESTED FOR SHOOTING PORN FILMS : तीन लोगों ने वेबसाइच के खिलाफ दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
वहीं इससे पहले इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड के मड आइलैंड के ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी और वहां से थी। यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया।
Also visit – https://gadgetsmart.tech/best-paid-plans/
I WANT TO SEE ALL THE LATEST NEWS OF PORNSTAR GEHANA VASHIST .