जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘दादा’
सौरव गांगुली जो कि देशभर मे ‘दादा’ के नाम से महशूर है, आज 48 वर्ष के हो गए है। सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कलकत्ता मे हुआ था। पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सौरव गांगुली अभी बोर्ड ऑफ कंट्रोल ऑफ इन इंडिया (बिसीसीआई) के प्रेजिडेंट है।
दादा के नाम के अलावा सौरव गांगुली ‘कलकत्ता के राजकुमार’, ‘महाराज’ और ‘गॉड ऑफ ऑफ साइड ‘ के नाम से भी काफी प्रसिद्ध है।
भारतीय क्रिकेट टीम मे गांगुली ने अपना पहला ओडीआई मैच 1992 को पाकिस्तन के खिलाफ और पहला टेस्ट मैच 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए आज काफी सेलेब्रिटीज़ ने ट्वीट किया ।
सौजन्य से – ट्विटर हैंडल
More Stories
Amitabh Bachchan Health Update | इस वजह से करवानी पड़ी सर्जरी, जानें कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे बिग बी
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Amitabh Bachchan Health Update | एक बार फिर बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबीयत, बताई सर्जरी की जरूरत ( SAD NEWS FOR FANS )