HUAWEI P SMART LAUNCHED :
टेक कंपनी Huawei ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P Smart 2021 यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी और HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
HUAWEI P SMART LAUNCHED : स्पेसिफिकेशन
Huawei P Smart 2021 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Kirin 710A चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने Huawei P Smart 2021 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Huawei P Smart 2021 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस डिवाइस का वजन 206 ग्राम है।
HUAWEI P SMART LAUNCHED : कीमत
Huawei P Smart 2021 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 229 यूरो (करीब 19,700 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैश गोल्ड, क्रश ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन की बिक्री की जानकारी अभी तक नहीं मिली है, उम्मीद है कि जल्द ही इसे बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/unlock-5-guidelines/
More Stories
Gundi Teaser Release | सपना चौधरी के गाने गुंडी का टीजर आउट, पहली बार दिखीं इस अंदाज में, जानें किस दिन रिलीज होगा गाना
Relief To india:ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट