फेसलिफ्ट आज होगी लॉन्च
हुंडई भारतीय बाजार में आज अपनी नई Tucson फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। क्रेटा के बाद यह कंपनी की यह दूसरी एसयूवी है| पूरी तरह नए बदलावों के साथ उम्मीद है कि हुंडई की यह पहल लोगो को खूब भायेगी| सबसे पहले Tuscon फेसलिफ्ट को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया था,जिसकी वजह से हम जानते हैं कि लॉन्च होने वाली गाड़ी कैसी होगी। नई Hyundai Tucson के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बड़े बदलाव किए जाएंगे।
इंटीरियर की बात करे तो टक्सन फेसलिफ्ट में गया डेशबोर्ड,एक नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और एक फ्री – फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। एसयूवी में Hyundai का लेटेस्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ फीचर्स भी दिए जाएंगे जिसमें रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप,केबिन प्री- कूल और आदि होंगे ।इसके अलावा एसयूवी में मौजूदा फीचर्स के तौर पर पैनोरामिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक,वायरलेस चार्जिंग और आदि फीचर्स दिए गये है |
भारतीय बाजार में इसकी मौजूदा कीमत 18.76 लाख रुपये से लेकर 26.97 लाख रुपये तक रखी गई है|
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।