INDIA CHINA BORDER TENSION : फिर बौखलाया चीन
चीन ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय सेना ने 29-30 अगस्त की रात को लेक स्पैंगुर के पास हिलटॉप पर कब्जे के लिए चीन सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया था। यह गुस्सा कथित रूप से चीन के सेना के प्रमुख और राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक पहुंचा है।
ज्ञात हो कि 29-30 अगस्त और 31 अगस्त को चीन के 500 सैनिकों ने पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे के इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी। चीन की चालबाजियों को भांपते हुए वहां पहले से मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई मगर कोई भारतीय सैनिक हताहत नहीं हुआ।
Also visit-http://digitalakhbaar.com/india-china-stand-off/
INDIA CHINA BORDER TENSION :
मीडिया के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) का नेतृत्व क्रोधित है कि एक पीएचए (PLA) कमांडर ने स्पैंगुर में भारतीय सेना के साथ भिड़ंत से बचने के लिए चीनी सेना वापस ले ली। हालांकि इस बात का पुष्ट अभी बाकी है।
चीनी सेना की सबसे हाल की शर्मिंदगी 15 जून को गलवान में खूनी उपद्रवों के दौरान उठानी पड़ी, जब शी जिनपिंग के 67 वें जन्मदिन पर उनको शुभकामना देना वाला कोई नहीं था। अभी तक चीनी सैनिकों की हताहत की संख्या को लेकर रहस्य बना हुआ है। शी जिनपिंग के जन्मदिन पर उनके चेहरे की मुद्रा इस बात को बयां करती है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/drdo-success-news/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स