INDIAN CORONAVIRUS NEWS
पिछले 24 घंटों में 13 हजार मामले सामने आए, टीकाकरण की संख्या एक करोड़ को पार कर गई
INDIAN CORONAVIRUS NEWS
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसे देखते हुए, देश में कोरोना टीकाकरण बहुत तेजी से हो रहा है। देश में टीका लगाने वालों की संख्या 10 मिलियन को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 13 हजार 193 मामले सामने आए। वहीं 97 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि के दौरान, संक्रमण से 10 हजार 896 मरीज बरामद हुए। इस दौरान सात लाख 71 हजार 071 नमूने परीक्षण किए गए।
INDIAN CORONAVIRUS NEWS
मंत्रालय के अनुसार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या एक करोड़ नौ लाख 63 हजार 394 है। इनमें से एक लाख 39 हजार 542 सक्रिय मामले हैं। वहीं, एक करोड़ छह लाख 67 हजार 741 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक एक लाख 56 हजार 111 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 20 करोड़ 94 लाख 74 हजार 862 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, एक करोड़ एक लाख 88 हजार 007 लोगों को टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत हैं। रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
Also visit-https://gadgetsmart.tech/micromax-in-note-1-and-in-1b/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस