INFINIX HOT 10 LITE KNOX :
Infinix Hot 10 Lite को पिछले दिनों अफ्रीका में लॉन्च किया गया था। वहीं अब इस स्मार्टफोन ने ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे दी है। इसे एंट्री लेवल सेगमेंट के तहत लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसके लॉन्च व उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
INFINIX HOT 10 LITE KNOX : कीमत
Infinix Hot 10 Lite कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। इसे 2GB + 32GB सिंगल स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। अफ्रीका में इसकी कीमत GHS 599 यानि लगभग 7,600 रुपये है। जबकि नाइजीरिया में यूजर्स इसे NGN 45,400 यानि करीब 8,700 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन ब्लैक, पर्पल और दो ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
INFINIX HOT 10 LITE KNOX : स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 10 Lite एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio A20 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी उपयोग करके यूजर्स 256GB तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं।
Infinix Hot 10 Lite स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जबकि बैक पैनल में तीन सेंसर्स दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। वहीं इसमें दो QVGA सेंसर्स मौजूद हैं। पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 10 Lite में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 33 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी मौजूद हैं।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/us-election-2020-6/
More Stories
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी