INTERNATIONAL LITERACY DAY 2020 : देश में केरल के बाद दिल्ली की साक्षरता दर सर्वाधिक, पढ़े पूरी रिपोर्ट
वैश्विक स्तर पर आज साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साक्षरता दर 77.7 फीसद है। ग्रामीण इलाकों की साक्षरता दर 73.5 फीसद, जबकि शहरी इलाके में यह आंकड़ा 87.7 फीसद है। साक्षरता को लेकर देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल का है, जहां पर 96.2 फीसद लोग साक्षर हैं। वहीं इस लिहाज से आंध्र प्रदेश देश का सबसे फिसड्डी राज्य है, जहां साक्षर लोगों की संख्या महज 66.4 फीसद है। आइए जानते हैं कि साक्षरता को लेकर देश के अन्य राज्यों की क्या स्थिति है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/mp-high-court-recruitment-2020/
INTERNATIONAL LITERACY DAY 2020 : 7 से अधिक आयु वाले शामिल
राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे की 75वीं दौर की रिपोर्ट ‘हाउसहोल्ड सोशल कंजम्पशन: एजुकेशन इन इंडिया’ में ये बातें सामने आई हैं। जुलाई 2017 से जून 2018 के आंकड़ों के आधार पर पेश रिपोर्ट सात या सात वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के मध्य राज्यवार साक्षरता दर के बारे में बताती है।
INTERNATIONAL LITERACY DAY 2020 : ऐसे हुआ सर्वे
देश के 8,097 गांवों के 64,519 ग्रामीण घरों और 6,188 ब्लॉकों के 49,238 शहरी परिवारों का नमूना सर्वेक्षण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 4 फीसद ग्रामीण परिवारों और 23 फीसद शहरी परिवारों के पास कंप्यूटर है। 15-29 वर्ष की आयु के लोगों में, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 24 फीसद और शहरी क्षेत्रों में 56 फीसद लोग कंप्यूटर चलाने में सक्षम थे।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/ibps-exam-postponed/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।