INTRA AFGHAN TALKS : राष्ट्रपति गनी और अब्दुल्ला अब्दुला की मुलाकात
तालिबान के साथ शांति वार्ता के लिए जाने वाले वार्ताकारों के दल से अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मुलाकात की।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और राष्ट्रीय सुलह के लिए अफगान उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला , ने वार्ता दल से मुलाकात की। यह मुलाकात बहुप्रतीक्षित तालिबान के साथ होने वाली अंतर अफगान वार्ता (intra-Afghan talks) केपहले हुई है।
तालिबान के साथ शांति समझौते को लेकर अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी बयान दिया कि अफगानिस्तान में शांति का मतलब सत्ता साझा करने का राजनीतिक सौदा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोगों की इच्छाओं को पूरा करना है जो युद्धग्रस्त देश में हिंसा और खून- खराबा खत्म करना चाहते हैं।
http://digitalakhbaar.com/india-china-border-news/
INTRA AFGHAN TALKS : राष्ट्रपति के हवाले ने कहा
बुधवार को जारी बयान में राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति ने सदस्यों को अपनी सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया है और राष्ट्रपति के हवाले से कहा है, ‘हमारे प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य है हिंसा खत्म करना क्योंकि लोग शांत चाहते हैं।’ इस बीच अब्दुल्ला ने वार्ताकारों की टीम से कहा कि कि वार्ता के दौरान उन्हें देश की सौहार्दता, देश के मूल्यों के अलावा महिलाओं के हक और राष्ट्र हित को भी प्रस्तुत करना होगा।
वही राष्ट्रपति अशरफ गनी का कहना हैं
काबुल में रविवार को आशुरा या मोहर्रम के 10वें दिन अशरफ गनी ने कहा कि शांति से मत डरिए, क्योंकि शांति का मतलब सत्ता साझा करने का राजनीतिक सौदा नहीं है। हर कोई देश में हिंसा को समाप्त होते देखना चाहता है। दुश्मन चाहे देश को कितना ही नुकसान क्यों न पहुंचाने की कोशिश कर , अफगानिस्तान वापस उठ खड़ा होगा।
Also visit –https://digitalakhbaar.com/launching-of-infinix-note-7/
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
मध्य प्रदेश|उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Corona Vaccine 2nd Phase;कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?