IPL 2020 : गंभीर ने सुझाया बल्लेबाजी का प्लान
यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से ठीक पहले फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने नाम वापस ले लिया। टूर्नामेंट से हटने के बाद काफी बातें सामने आई और कई दिग्गजों ने इसके बारे में अपनी राय दी। पूर्व भारतीय ओपनर और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ खेल चुके गौतम गंभीर ने भी टूर्नामेंट से पहले अपना राय दी है।
गंभीर का मानना है कि अब जबकि रैना ने इस बार होने वाले टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है और भारत लौट चुके हैं तो धौनी पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने साफ कहा कि अब कप्तान को बल्लेबाजी क्रम में और उपर आकर खेलना होगा जिससे रैना की कमी की भरपाई हो सके।
Also visit- https://digitalakhbaar.com/suresh-raina-ruled-out-of-ipl-2020/
IPL 2020 : एक शो मे गंभीर ने कहा
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर गंभीर ने कहा, “यह महेंद्र सिंह धौनी के लिए काफी अच्छा मौका होगा कि वह आगे आकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें क्योंकि पूरे साल वह क्रिकेट से दूर रहे हैं। ऐसा करने से उनको ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने का मौका मिलेगा और वह एक मैच को चलाने वाले की भूमिका अदा कर पाएंगे। यह वैसा ही होगा जैसा वह कई सालों तक भारत के लिए करते आए थे।”
IPL 2020 : आप की जानकारी के लिए बता दे
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को एक साथ अलविदा कहा। अब दोनों ही खिलाड़ी के लिए यहां खुलकर खेलने का मौका था लेकिन निजी कारणों से रैना ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। रैना के जाने के बाद बल्लेबाजी क्रम में जिम्मेदारी धौनी पर बढ़ गई है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/india-vs-china-2/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स