IPL 2020 NEWS :
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 23 सितंबर को खेले जाने वाले टीम के पहले मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ी इयोन मोर्गन और पैट कमिंस उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि अबुधाबी के अधिकारी खिलाड़ियों के क्वारंटाइन पीरियड को 14 की जगह छह दिन का करने पर सहमत हो गए हैं।
अधिकारियों से इस अवधि को और कम करने के लिए बातचीत जारी है। मैसूर ने कहा कि इसको लेकर अधिकारियों से अभी बातचीत जारी है, लेकिन हम इस बात को समझ रहे हैं कि हमारे तीन खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रखा जा सकता है।
IPL 2020 NEWS : पूरी सावधानी के साथ खेले जाएंगे मैच
खिलाड़ी 17 सितंबर को यहां पहुंचेंगे, लेकिन हमारा पहला मुकाबला 23 सितंबर को है, उस समय तक इन तीनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो जाएगा। यह हमारे लिए और टूर्नामेंट के लिए अच्छा है। इन तीन खिलाड़ियों में कमिंस और मोर्गन के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 16 सितंबर को मैनचेस्टर खत्म हो जाएगी। ये खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचेंगे। अबुधाबी में नियमों के मुताबिक यूएई से बाहर से आने वालों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहना होता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बात पर सहमति बन गई है कि खिलाड़ी छह दिनों की पृथकवास अवधि के बाद टीम-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में अभ्यास कर सकते हैं।
दुबई में अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड का कोई नियम नहीं है। यह तभी होता है जब जांच में कोई कोविड-19 पॉजिटिव मिलता है। इसलिए, दुबई पहुंचने वाले खिलाड़ी पहले दिन से ही अपनी टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि ये खिलाड़ी एक बायो-बबल (मैनचेस्टर में) से आ रहे हैं। केकेआर और मुंबई इंडियन्स केवल दो टीमें है जो अबू धाबी में स्थित हैं। मुंबई इंडियन्स की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का हिस्सा है। बाकी छह अन्य टीमें दुबई में स्थित हैं।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/kangana-ranaut-news-3/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स