IPL NEWS 2020 : पहला मैच धोनी और शर्मा की टीम के बीच
IPL 2020 का ओपनिंग मैच MS Dhoni की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आइपीएल 2019 का फाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था और चेन्नई को एक रन से हार मिली थी।
इस लीग में ये दोनों टीमें बेहद सफल मानी जाती है और यकीन मानिए इस लीग का आगाज एक बेहद रोमांचक मुकाबले के साथ होगा। अब इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व केकेआर के पू्र्व कप्तान गौतम गंभीर ने बताया है।
IPL NEWS 2020 : सीएसके को मुंबई का सामना करने के लिए मेहनत करनी होगी
गौतम गंभीर का मानना है कि चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहेगा। एक टीवी शो के दौरान गंभीर ने कहा कि मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट दोनों एक साथ गेंदबाजी करेंगे और दुनिया के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों को ऐसा करते हुए मैं देखना चाहता हूं। इन दोनों का सामना करना मुश्किल होगा। ये सीएसके लिए बड़ी चुनौती होगी और खासतौर पर तब जब उनकी टीम में नंबर तीन बल्लेबाज सुरेश रैना मौजूद नहीं हैं।
गंभीर ने सीएसके की कमी के बारे में बताते हुए कहा कि इस टीम के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन काफी वक्त से क्रिकेट से दूर हैं और वो आइपीएल खेलने आए हैं। ऐसे में वो बोल्ट व बुमराह का सामना कैसे करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं ये भी देखना होगा कि सीएसके की तरफ से शेन के साथ पारी की शुरुआत कौन करता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी रहने वाला है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/uttarakhand-news-13/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Amitabh Bachchan Health Update | इस वजह से करवानी पड़ी सर्जरी, जानें कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे बिग बी
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप