IPL NEWS 2020 : रैना करेंगे वापसी
सुरेश रैना और हरभजन सिंह के व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 से बाहर होने के फैसले ने यूएई में 19 सितंबर को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक बड़ा छेद छोड़ दिया है। ऐसे समय में जब सीएसके को रैना या हरभजन के लिए रिप्लेसमेंट की घोषणा करना बाकी है, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा कि बाएं हाथ का खिलाड़ी येलो आर्मी में शामिल होने के लिए यूएई में वापस आ सकता है।
IPL NEWS 2020 : रैना ने दिए संकेत
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में दीपदास गुप्ता ने कहा “मुझे ऐसा लग रहा है कि सुरेश रैना आईपीएल खेलने के लिए दोबारा वापस आएंगे। क्वांरटीन की वजह से भले ही कुछ मैच वो ना खेल पाएं लेकिन मुझे लगता है कि वो वापसी जरुर करेंगे। मैं इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।”
Also visit –https://digitalakhbaar.com/ipl-news-2020-4/
सुरेश रैना ने भी टूर्नामेंट में अपनी वापसी के संकेत दिए थे। उन्होंने एक अंग्रेजी क्रिकेट बेवसाइट से कहा था, “मैं क्वारंटाइन में भी यहां प्रैक्टिस कर रहा हूं, आप नहीं जानते कि मुझे दोबरा से भी कैंप में देख सकते हैं।”
गौरतलब है चेन्नई के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों से ही टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। भज्जी ने लिखा था कि परिवार के साथ ऐसे मुश्किल वक्त में रहना जरूरी है और उनके फैसले का सम्मान करने के लिए टीम मैनैजमेंट का शुक्रिया भी कहा था।
Also visit –https://digitalakhbaar.com/launching-of-google-pixel/
More Stories
Relief To India : ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट
JEE Main 2021| जेईई मेन मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, jeemain की वेबसाइट पर करें अप्लाई