संजय दत्त
अपने प्रियजनों को लोग प्यार से कई उपनामों से बुलाते हैं।लेकिन शायद ही आपने किसी शख्स को अपनी पत्नी को मॉम बुलाते हुए सुना होगा। लेकिन मुन्ना भाई यानी की संजय दत्त सबसे अलग हैं। वह अपनी पत्नी मान्यता को मॉम बुलाते हैं। यह रहस्य संजय ने मान्यता के 42 वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए किया। इंस्टाग्राम पर अपनी और मान्यता की तस्वीरें से बना एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा,’जन्मदिन की शुभकामनाएं मॉम। आप में से उन लोगों के लिए जिन्हें नहीं पता की मैं उनको मॉम कहकर बुलाता हूं। मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद। आप शानदार हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। काश,आज मैं आपके और बच्चो के साथ होता। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपका दिन उतना ही खास होगा,जितना आप मेरे लिए हो।
बता दें कि मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं।दोनों ने साल 2008 में शादी की थी।मान्यता लॉकडाउन होने के बाद से दुबई में हैं।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Amitabh Bachchan Health Update | इस वजह से करवानी पड़ी सर्जरी, जानें कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे बिग बी
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप