ITR FILING FOR FY 2019-20 :
अगर आप वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर (ITR) फाइल करने को लेकर परेशान हैं, तो चिंता ना करें। आयकर रिटर्न दाखिल करना केवल 15 मिनट का काम है। आपको अपना आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए किसी सीए को खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज हम आपको वह प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिससे आप काफी कम समय में अपना आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
ITR FILING FOR FY 2019-20: आईटीआर दाखिल करने के लिए होगी इन दस्तावेजों की जरूरत
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. बैंक अकाउंट नंबर
4. निवेश की जानकारी और सभी जरूरी सर्टिफिकेट्स
5. फॉर्म 16
6.फॉर्म 26एएस
ITR FILING FOR FY 2019-20 : इस तरह होगी आईटीआर की ई-फाइलिंग
स्टेप 1. आईटीआर ई-फाइल (ITR e-filing) करने के लिए सबसे पहले आपको आईटीआर के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा।
स्टेप 2. आपको आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा।
स्टेप 3. यहां आपको यूजर आईडी (PAN), पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करना होगा।
स्टेप 4. अब आपको ‘e-File’ टैब पर जाना होगा और इनकम टैक्स रिटर्न लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. यहां सबसे पहले आपको असेसमेंट ईयर के लिए वह आईटीआर फॉर्म चुनना होगा, जिसे आपको भरना है।
स्टेप 6. अगर आप ऑरिजनल रिटर्न फाइल कर रहे हैं, तो ‘Original’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 7. अगर आप संशोधित रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, तो ‘Revised Return’ पर क्लिक करें।
स्टेप 8. अब ‘प्रिपेयर’ और ‘सबमिट ऑनलाइन’ को चुनें व ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 9. इसके बाद नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और साथ ही सेव करते रहें, क्योंकि अगर सेशन टाइम पूरा हो गया, तो आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी दिखाई नहीं देगी।
स्टेप 10. यहां आपको निवेश और स्वास्थ्य व जीवन बीमा के बारे में सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 11. ये सब जानकारियां दर्ज करने के बाद, अंत में, वेरिफिकेशन पेज आएगा, इसे आप उसी समय वेरीफाई कर सकते हैं या आप इसे 120 दिनों में वेरीफाई कर सकते हैं।
स्टेप 12. अब आपको ‘प्रीव्यू’ और ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा और आईटीआर सबमिट हो जाएगी।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस