KANGANA RANAUT CONTROVERSY :
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर बुधवार को बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ऑफिस में ‘तोड़फोड़’ की। बीएमसी का आरोप था कि अभिनेत्री ने अपने ऑफिस में वैध और प्लान के मुताबिक निर्माण नहीं करवाया था। इसके बाद बीएमसी की एक टीम ने बुधवार को उनके ऑफिस पहुंचकर अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की।
बीएमसी की इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार पर गुस्सा जाहिर किया है। कंगना रनौत बीएमसी की कार्रवाई के बाद लगातार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रही हैं। अब कंगना रनौत ने अपने ताजा बयान में उद्धव ठाकरे की पार्टी की तुलना कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है। उन्होंने बैक टू बैट कई ट्वीट करके शिवसेना और उद्धव ठाकरे की आलोचना की है।
KANGANA RANAUT CONTROVERSY : कंगना के लगातार ट्वीट ने मचाई राजनेतिक हलचल
शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। उनके द्वारा लगातार तीन ट्वीट किए गए, जिसमें उन्होंने बाला साहब ठाकरे का भी जिक्र किया और कांग्रेस से जुड़े उनके डर को उजागर किया।
बता दें कि उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकनों में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबन्धन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी।’ इस ट्वीट को करते हुए कंगना ने कांग्रेस को टैक किया हुआ है और कहा- मैं यह जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की हालत को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?
कंगना द्वारा किए गए लगातार कई ट्वीट कांग्रेस पर कई सवाल खड़े कर रहे थे। उनके अगले ट्वीट में कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया गया। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा किए गए बरताव से दुखी नहीं हैं? क्या आप डॉ अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकतीं?
उन्होंने आगे सोनिया गांधी से कहा, ‘आप पश्चिम में पले बढ़े हैं और भारत में यहां रहते हैं। आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत हो सकते हैं। जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून और व्यवस्था का मजाक बना रही है, तो ऐसे में इतिहास आपकी चुप्पी और उदासीनता को जरूरी याद रखेगा। मुझे उम्मीद है कि आप हस्तक्षेप करेंगीं।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/national-education-policy-2020-2/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स