KANGANA RANAUT CONTROVERSY : बीएमसी पर ट्वीट करते हुवे कंगना ने सरकार पर साधा निशाना
मुंबई में बीएमसी की कार्रवाई के 8 दिन बाद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने ऑफिस की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। उन्होंने 3 ट्वीट किए, ‘ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।’
दरअसल, बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में कार्रवाई की थी और अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। बीएमसी की टीम ने करीब दो घंटे तक जेसीबी मशीन, हथौड़े और क्रेन से तोड़फोड़ की। इसी दिन कंगना हिमाचल से मुंबई पहुंची थीं। हालांकि, कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट स्टे ले लिया है। इस मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी।
कंगना रनौत ने ट्वीट करके अपने टूटे हुए दफ्तर की तस्वीरें एक बार फिर से शेयर की हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।
KANGANA RANAUT CONTROVERSY : कंगना ने हाई कोर्ट से इंसाफ की मांग की
बता दें कि 9 सितम्बर को बीएमसी ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित कंगना के आलीशान ऑफ़िस को अवैध निर्माण के आरापों के बाद तोड़ दिया था। बंगला नंबर 5 में बने इस ऑफ़िस को कंगना ने बड़े अरमानों से इसी साल जनवरी में शुरू किया था और यहीं से अयोध्या में राम मंदिर पर फ़िल्म का एलान किया था। कंगना ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली है, जिसके बाद तोड़फोड़ पर स्टे दे दिया गया है। इस बीच मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आयीं कि कंगना ने संशोधित याचिका में बीएमसी से 2 करोड़ का हर्ज़ाना मांगा है। अगली सुनवाई 22 सितम्बर को होनी है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/corona-crisis/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।