KANGANA RANAUT VS BOLLYWOOD : बॉलीवुड पर बरस पड़ी कंगना
कंगना रनोट ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है और इस बार बेहद तीखे शब्दों में इंडस्ट्री पर वार किया है। कंगना ने कहा कि दुनियाभर में इस इंडस्ट्री का मज़ाक उड़ाया जाता है। कंटेंट के नाम पर यहां अधिकतर वाहियात फ़िल्में बनती हैं।
उन्होंने दाऊद की मिसाल देते हुए कहा कि पैसा तो अंडरवर्ल्ड डॉन ने भी कमाया, लेकिन इज़्ज़त कमाने के लिए कोशिश करनी पड़ती है। इस हमले में कंगना करण जौहर को भी नहीं भूलीं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री सिर्फ़ करण या उके पापा ने खड़ी नहीं की है। कंगना ने यह सब ट्वीट फ़िल्म एक्टर से निर्माता बने निखिल द्विवेदी से नोकझोंक में किये।
KANGANA RANAUT VS BOLLYWOOD : ट्वीट में कंगना और निखिल की नोकझोंक
कंगना ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा- ”इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जौहर/उसके पापा ने नहीं बनाई। बाबा साहेब फाल्के (दादा साहेब फाल्के) से लेकर हर कलाकार और मजदूर ने बनाई है। उस फौजी ने, जिसने सीमाओं को बचाया। उस नेता ने, जिसने संविधान की रक्षा की। उस नागरिक ने, जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया। इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासियों ने बनाई है।”
कंगना के इस ट्वीट के जवाब में निखिल द्विवेदी ने लिखा- ”इस तर्क से फ़िल्म जगत के भी एक-एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है। हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है। आपको बनाने में भी। आपकी फिल्मों कि टिकट भी हमने खरीदे हैं। मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैं। ना दाद दे सकते हैं।”
Also visit –http://digitalakhbaar.com/ipl-news-2020-10/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स