LAUNCHING OF NEW GEN MARUTI SUZUKI CELERIO
New-Gen Maruti Suzuki Celerio जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, इंटीरियर में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
LAUNCHING OF NEW GEN MARUTI SUZUKI CELERIO : होमग्रोन कार मेकर Maruti Suzuki की एंट्रीलेवल हैचबैक कारों की लिस्ट में Maruti Celerio भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने इसका BS6 मॉडल पेश किया था। आपको बता दें कि भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Grand i10 और Tata Tiago से होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल अप्रैल तक कंपनी सेलेरियो का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है जो अपडे inटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगा।
2021 Maruti Suzuki Celerio इंजनऔर पावर की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर ट्रिपल सिलेंडर K10B इंजन दिया जा सकता है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और इसमें 5 स्पीड AGS ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। Read – Hindi Samachar
ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि इस बारे में जानकारी आगे चलकर सामने आ पाएगी। मौजूदा Celerio के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3695 मिलीमीटर और चौड़ाई 1600 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इस कार में आपको 2425 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है।
LAUNCHING OF NEW GEN MARUTI SUZUKI CELERIO
फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो मौजूदा सेलेरियो में ग्राहकों को डुअल टोन इंटीरियर और यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स कैपेबिलिटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम वाला डैशबोर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, स्टेंडर्ड ड्राइवर साइड एयरबैग्स के साथ फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग्स का भी विकल्प मिलता है। वहीं, ABS और सीट रिमाइंडर बजर जैसे फीचर्स सेफ्टी का ख्याल रखते हैं।
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स