LG STYLO 7 LAUNCHING :
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने इस साल की शुरुआत में Stylo 6 को पेश किया था। अब कंपनी इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन LG Stylo 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Stylo 7 के फीचर की जानकारी मिली है।
LG STYLO 7 LAUNCHING : संभावित स्पेसिफिकेशन
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो LG Stylo 7 6.8 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा इस डिवाइस को एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को LG Stylo 7 स्मार्टफोन में 13MP सेल्फी कैमरा के साथ 13MP का प्राइमेरी कैमरा, 5MP का वाइड एंगल लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। साथ ही फोन में 4,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
LG STYLO 7 LAUNCHING : कीमत और लॉन्चिंग
लीक्स की मानें तो अगामी LG Stylo 7 स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जाएगी और इसे अगले साल ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Also visit-https://digitalakhbaar.com/drug-case/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स