Mutual Fund Returns: बेंचमार्क से हुआ सिर्फ 6 फीसद का मुनाफा
बाजार निचले स्तर से अब ऊपर आ चुका है। बिजनेस धीरे -धीरे खुल रहा है। ऐसे में अगर आपने म्युचुअल फंड के फोकस्ड फंड स्कीम में निवेश किया होगा, तो आपको अच्छा लाभ मिला होगा। आंकड़े बताते हैं कि एक साल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड फंड ने 11.73 फीसद रिटर्न दिया है।
एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड ने इसी अवधि में -2.01 फीसद, कोटक फोकस्ड इक्विटी फंड ने 4.15 फीसद, बिरला सन लाइफ फोकस्ड इक्विटी फंड ने 6.85 फीसद और एसबीआई फोकस्ड फंड ने 10.29 फीसद का रिटर्न दिया है। इसके अलावा एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई रिटर्न इंडेक्स ने 6.12 फीसद और कैटिगरी पीयर ग्रुप ने 7.87 फीसद का रिटर्न दिया है।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से लेकर 20 अगस्त तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड ने 8.28 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि एचडीएफसी फोकस्ड फंड ने -10.26 फीसद, कोटक फोकस्ड इक्विटी फंड ने -4.35 फीसद, बिरला सन लाइफ फोकस्ड इक्विटी फंड ने -4.28 फीसद और एसबीआई फोकस्ड ने -3.29 फीसद का रिटर्न दिया है। इसी अवधि में इसके बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई रिटर्न इंडेक्स ने -4.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इक्विटी म्युचुअल फंड कैटिगरी में फोकस्ड इक्विटी फंड्स निवेशकों का पसंदीदा फंड है। यह फंड ज्यादा से ज्यादा 30 स्टॉक में निवेश करता है। इस फंड का उद्देश्य कम स्टॉक में निवेश कर ज्यादा लाभ देने का होता है। इनमें संभावित रूप से मजबूत वृद्धि का अवसर होता है। एक फंड मैनेजर इस तरह की स्कीम में अतिरिक्त रिटर्न के लिए लगातार अपना फोकस बनाए रखता है। यह स्कीम तमाम अलग-अलग सेक्टर्स में अपना एक्सपोजर रखती है। इस स्कीम का ओरिएंटेशन मल्टी कैप होता है।
Also visit-http://digitalakhbaar.com/pak-admits-dawood-ibrahim-lives-in-karachi/
More Stories
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स
Great News For Vodafone Idea Users|Vodafone Idea यूजर्स के लिए गुड न्यूज, अब रिचार्ज के साथ ही उठा सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ