कोरोना वायरस से रक्षा करने मे N-95 मास्क नाकामयाब रहा है। देश भर मे कोरोना मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. राजीव गर्ग की तरफ से लिखे गए इस पत्र में साफ साफ कहा गया है कि N-95 मास्क कोरोना वायरस को रोकने में पूरी तरह नाकाम है।
खाशकर की जिस मास्क मे वाल्व लगा हुआ है जो कि एक एयर फ़िल्टर की तरह काम करता है उसके इस्तमाल से खुदको कोरोना से नही बचा पाएंगे लोग। इस खबर के सामने आते ही जो लोग काफी हैरान हो गए और सोशल मीडिया मे अपने भाव व्यक्त करने लग गए। N-95 मास्क के नाकामयाब साबित होने के बाद लोगो के द्वारा कि गयी कुछ बातें आप यहाँ देख सकते है।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस